जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में जन्मे राधा-कृष्ण : CHC में गूंजी किलकारियां, खुशियों से भर गए आंगन

भगवान कृष्ण के जन्मदिवस पर शिशुओं का जन्म होना परिवारों के लिए सौभाग्य की बात है। बच्चों की किलकारी ने अस्पताल के माहौल को भी भक्तिमय और आनंदमय बना दिया।
 

नौगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 4 बच्चों का जन्म

जन्माष्टमी के मौके पर 2 लड़के और 2 लड़कियों का जन्म

अस्पताल का माहौल बना भक्तिमय और आनंदमय

चंदौली जिले की तहसील नौगढ़ में जन्माष्टमी पर जहां एक ओर मंदिरों और घरों में कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर थीं, वहीं कई परिवारों के लिए यह दिन जीवनभर यादगार बन गया। संतान प्राप्ति की खुशी से उनके आंगन गूंज उठे। परिजनों ने नवजातों को भगवान राधा-कृष्ण का स्वरूप मानते हुए घर-आंगन में जश्न मनाया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नौगढ़ में जन्माष्टमी की रात चार शिशुओं का जन्म हुआ। अभिभावकों की खुशी देखते ही बन रही थी। किसी ने बेटे को ‘कान्हा’ का नाम देने की बात कही, तो किसी ने बिटिया को ‘राधा’ मानकर घर में उत्सव जैसा माहौल बना दिया।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवधेश पटेल ने चंदौली समाचार को  बताया कि जन्माष्टमी पर प्रसव के लिए अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई थी। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा —“भगवान कृष्ण के जन्मदिवस पर शिशुओं का जन्म होना परिवारों के लिए सौभाग्य की बात है। बच्चों की किलकारी ने अस्पताल के माहौल को भी भक्तिमय और आनंदमय बना दिया।”

केस 1

मझगाई निवासी ललिता को को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। परिजनों ने बताया कि बेटे का नाम गोविंदा रखने पर विचार कर रहे हैं। ललिता ने खुशी जताते हुए कहा कि “हमारे जीवन का यह सबसे बड़ा उपहार है, भगवान ने जन्माष्टमी के दिन बेटा देकर घर-आंगन को रोशन कर दिया।”

Four babies birth

केस 2 

मझगावां निवासी उर्मिला ने बिटिया को जन्म दिया। अस्पताल में मौजूद लोग खुशी से बोले — “राधा जी आई हैं।”
परिजनों ने कहा कि “कृष्ण जन्मोत्सव के दिन राधा का आना हमारे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। हमारी बिटिया घर में खुशियों की बरसात लेकर आई है।”

केस 3

विनायकपुर निवासी माधुरी के घर भी बिटिया ने जन्म लिया। खुशी से गदगद माधुरी बोलीं — “जन्माष्टमी पर बेटी का आना हमारे लिए भगवान का आशीर्वाद है।” उन्होंने कहा कि “हमारी यह संतान राधा-कृष्ण के आशीर्वाद से ही आई है। अब हमारा परिवार और भी संपूर्ण हो गया है।”

केस 4

देवरा गांव की सपना ने भी बिटिया को जन्म दिया। परिवारजन और रिश्तेदारों में हर्ष का माहौल है। सपना ने मुस्कुराते हुए कहा — “आज हमारे घर असली जन्माष्टमी का पर्व मन गया। बिटिया ने आकर हमारे जीवन में रौनक और उम्मीदें भर दी हैं।”

 कुल मिलाकर जन्माष्टमी की रात नौगढ़ CHC में गूंजी किलकारियां, और परिवारों ने इस शुभ संयोग को भगवान का वरदान मानकर राधा-कृष्ण के नाम से अपनी खुशियों का इजहार किया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*