नौगढ़ में कुआं खुदाई के दौरान 4 मजदूर दबे, शिव कुमार की मौत
अमदहां चरनपुर गांव में हुआ हादसा
ठेकेदार के खिलाफ पिता ने दी थाने में तहरीर
लघु सिंचाई विभाग द्वारा गांव में कराया जा रहा था काम
आपको बता दें कि घायलों का मुगलसराय बाईपास स्थित रमाबाई हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा है। मृतक के पिता ने बुधवार को ठेकेदार के विरुद्ध थाना पुलिस को तहरीर दिया है।
नौगढ़ तहसील के अमदहां चरनपुर गांव में लघु सिंचाई विभाग द्वारा हाइड्रा लगाकर बहादुर केशरी के खेत में पुराने कुएं की खुदाई का कार्य कराया जा रहा था। इसमें धर्मेंद्र (20), धनेश (48), अशोक (52) चंद्रमा (30 खेतों की सिंचाई के लिए पुराने बने 30 फीट के अंदर कुएं में घुसकर काम कर रहे थे। इसी दौरान कुएं के बगल की दिवाल खिसक गई। मिट्टी भसकने से इसमें चारों दब गए। आस पास के मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग रस्सा बाल्टी लेकर घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। आनन-फानन में मिट्टी हटाकर चारों को बमुश्किल बाहर निकाला गया। अचेतावस्था में चारों को कुएं से बाहर निकाल ठेकेदार ने निजी हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया। यहां शिवकुमार की हालत बिगड़ने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने कुछ ही देर बाद शिव कुमार को मृत घोषित कर दिया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट जिलाजीत सिंह यादव ने तहसील प्रशासन को हादसे की जानकारी दी और मृतक व घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है। शिव कुमार की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एसडीएम आलोक कुमार बोले
हादसे की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर किसान दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाया जाएगा। घायलों को भी डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर तहसील प्रशासन की ओर से इलाज के लिए सहायता प्रदान की जाएगा। इसके लिए तहसीलकर्मियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*