जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकरघट्टा पुलिस ने दबोचे 4 वारंटी, चकिया कोर्ट से जारी था वारंट

वारण्टीगण 1.रामसूरत गौड 2. महेन्द्र गौड 3. सुरेन्द्र गौड पुत्रगण गिरधारी गौड निवासीगण ग्राम परसिया थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
 

चार वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जानिए किस मामले में थी न्यायालय को उनकी तलाश

परसिया गांव के रहने वाले हैं आरोपी

चंदौली जिले के थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा 04 वारण्टीगण को गिरफ्तार किया गया है । चारों गिरफ्तार अभियुक्त चकरघट्टा के ही रहने वाले हैं । जिनके विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी किया गया था।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा विभिन्न वारण्टीगण को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है ।

बता दें कि माननीय न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्टेट चकिया द्वारा निर्गत APAaR-DJ से सम्बन्धित वारण्ट वाद स0 193/2001 अन्तर्गत धारा 323/325/504/506 भारतीय दंड विधान से सम्बन्धित वारण्टी राजकुमार पुत्र स्व0 हरगेन निवासी ग्राम मगरही थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

माननीय न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्टेट चकिया चन्दौली द्वारा निर्गत APAaR-DJ से सम्बन्धित वारण्ट वाद स0 709/2006 अन्तर्गत धारा 323/324/504 भारतीय दंड विधान से सम्बन्धित वारण्टीगण 1.रामसूरत गौड 2. महेन्द्र गौड 3. सुरेन्द्र गौड पुत्रगण गिरधारी गौड निवासीगण ग्राम परसिया थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद, उप निरीक्षक संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल रूद्रप्रकाश मिश्रा सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*