नौगढ़ में निशुल्क नेत्र शिविर, उमड़ी मरीजों की भीड़
मानव जीवन में आंखों का सबसे बड़ा योगदान
विधायक ने 350 को लोगों को बांटे निशुल्क चश्मे
चंदौली जिले के विकास खंड नौगढ़ परिसर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में सुबह से ही नेत्र रोगियों की भीड़ जुटी रही। जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी ने बताया कि चिकित्सकों ने मरीजों की आंखों का परीक्षण किया, जिसमें मरीजों को चश्मा व दवाएं दी गई।
आपको बता दें कि शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में आंखों का सबसे बड़ा योगदान होता है। आंखों के बिना मानव जीवन बेकार है। हमें अपनी आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि परोपकार में अत्यंत आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है। समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों से गरीबों को फायदा मिलता है। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सारस्वत ने 350 नेत्र रोगियों की जांच की। 7 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चुना गया। प्रमुख समाजसेवी छात्र बली सिंह और सुजीत उर्फ सुड्डू सिंह ने 350 रोगियों को निःशुल्क चश्मे बांटे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*