जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण, किताबें पाकर बच्चों के खिले चेहरे

इस मौके पर प्रदीपानन्द महाराज ने कहा कि गरीब वर्ग की जितनी मदद की जाए उतनी ही कम है। उन्होंने बच्चों से कड़ी मेहनत तथा पढ़ाई करके भविष्य को उज्ज्वल व क्षेत्र का नाम रोशन करने को कहा।

 
 

 कम्पोजिट विद्यालय मझगाई में पुस्तकों का वितरण

प्रदीपानन्द जगदम्बा परिवार ट्रस्ट की पहल

कई विशिष्ट लोग रहे मौजूद

 चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में प्रदीपानन्द जगदम्बा परिवार ट्रस्ट (योग माया आश्रम) के तत्वाधान में सोमवार को कम्पोजिट विद्यालय मझगाई में बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। 

free school bookes

मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सुड्डु सिंह व विशिष्ट अतिथि भारतीय स्टेट बैंक मद्धुपुर के शाखा प्रबन्धक रितेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि रमेश केशरी व डॉ  कमलेश यादव उपस्थित रहे। 

इस मौके पर प्रदीपानन्द महाराज ने कहा कि गरीब वर्ग की जितनी मदद की जाए उतनी ही कम है। उन्होंने बच्चों से कड़ी मेहनत तथा पढ़ाई करके भविष्य को उज्ज्वल व क्षेत्र का नाम रोशन करने को कहा।

free school bookes

प्रमुख प्रतिनिधि सुड्डु सिंह ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा सबके लिए महत्वपूर्ण है। शाखा प्रबन्धक ने  छात्र-छात्राओं से कहा कि वे ईमानदारी तथा मेहनत से पढ़ाई करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करें। इस अवसर पर धनंन्जय सिंह ,अश्वनी त्रिपाठी, अशोक यादव ,राधेश्याम, भोला बाबा रहे।

free school bookes

इस मौके पर स्थानीय सांसद प्रतिनिधि रमेश कुमार ने प्रदीपानन्द जगदम्बा परिवार ट्रस्ट के कार्यो की सराहना की।

free school bookes

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*