व्यापारी को बंधक बनाकर की थी ऑनलाइन ठगी, घटना को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई
चंदौली जिले की नौगढ़ थाने की पुलिस द्वारा चार बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। बदमाशों द्वारा बीते दिनों व्यापारी को बंधक बनाकर ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था ।
आपको बता दे कि सोनभद्र के फर्नीचर व्यवसायी आशीष मौर्या को नौगढ़ थाना क्षेत्र के लेड़हा मोड़ के समीप बीते 19 मार्च को चार बदमाशों ने बंधक बना लिया। इस दौरान व्यापारी से ऑनलाइन 50 हजार की लूटकर चारो बदमाश फरार हो गये थे । जिनके खिलाफ नौगढ़ थाने की पुलिस द्वारा गैंगेस्टर की कार्रवाई की है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया क्षेत्र के लौवारी खुर्द गांव निवासी गैंग लीडर मनोज कुमार साहनी, सहयोगी सोनभद्र जिले के रावर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के नागनाथ हरैया गांव निवासी सूरज कुमार मौर्य, आकाश कुमार मौर्य उर्फ टोनी, मनोज यादव के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*