गांव की महिला के साथ मिलकर गांजा तस्करी करता है पंकज खरवार, आज चढ़ा पुलिस के हत्थे
जंगल के रास्ते करते हैं गांजा की तस्करी
एक महिला के साथ पकड़ा गया बाअक सवार गांजा तस्कर
चकरघट्टा पुलिस ने किया अरेस्ट
कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
चंदौली जिले में थाना चकरघट्टा पुलिस द्वारा जंगल के रास्ते गांजा ले जाते समय 1 पुरुष और एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3.610 किग्रा गांजा व एक होण्डा साईन मोटरसाईकिल संख्या BR 45 N 0246 बरामद की गयी है। दोनों को पकड़े जाने के बाद पुलिस कार्रवाई करके जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्व चलाये गये अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद के कुशल नेतृत्व में थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा गहिला तिराहे के पास संदिग्धता के आधार पर एक बड़े झोले मे 3.610 किग्रा गाजा ले जाते समय 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को एक होण्डा साईन मोटरसाईकिल संख्या BR45N0246 के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए गांजा तस्करों की पहचान पंकज खरवार पुत्र गुल्लू खरवार निवासी ग्राम मजगांवा थाना चैनपुर जनपद भभुआ कैमूर और कलावती देवी पत्नी गिरिजा खरवार निवासी ग्राम मजगांवा थाना चैनपुर जनपद भभुआ कैमूर बिहार के रूप में हुयी है।
मामले में पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि वह बिहार से सस्ते दामों मे गांजा लाकर उत्तर प्रदेश मे उंचे दामों मे बेचकर मुनाफा कमाते हैं। जंगल के रास्ते गांजा लाते समय महिला साथ होने के कारण रास्ते मे पुलिस चेकिंग कम ही होती है। लेकिन आज पुलिस ने पकड़ लिया है।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय परमुकदमा अपराध संख्या 15/2025 धारा 8/20 एनडीपीएनएस एक्ट का अभियोग कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय चन्दौली मे पेश करने हेतु रवाना किया गया।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, उप निरीक्षक घनश्याम तिवारी, हेड कांस्टेबल शशिकान्त यादव, महिला कांस्टेबल निगम देवी, कांस्टेबल प्रमोद कुमार सम्मलित रहे ।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






