जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में अध्यापकों के सामने बेहोश हुई छात्रा, क्लास में ही गिर पड़ी शिखा

सहायक अध्यापक सुदामा राम और आनंद प्रकाश ने बिना देर किए 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस थोड़ी ही देर में पहुंच गई और छात्रा को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया गया।
 

कंपोजिट विद्यालय मझगावां का मामला

घटना से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मची

हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए किया रेफर 

चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के कंपोजिट विद्यालय मझगांवां नई बस्ती में कक्षा 8 की छात्रा अचानक पढ़ाई करते समय बेहोश होकर गिर पड़ी। घटना से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अध्यापकों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ भेजा, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

आपको बता दें कि नौगढ़ भरदुआ गांव निवासी अनिल कुमार गुप्ता की पुत्री शिखा  कक्षा 8 की छात्रा है। सोमवार को वह रोज की तरह विद्यालय पहुंची थी। दोपहर में पढ़ाई के दौरान अचानक उसे चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पड़ी। सहपाठियों ने शोर मचाया तो शिक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे।

Girl student

शिक्षकों ने दिखाई तत्परता

सहायक अध्यापक सुदामा राम और आनंद प्रकाश ने बिना देर किए 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस थोड़ी ही देर में पहुंच गई और छात्रा को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया गया।
 चिकित्सक डॉ. सत्य सिंह ने छात्रा का प्राथमिक उपचार किया। बताया कि छात्रा  को सिर से जुड़ी गंभीर समस्या है।  बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

स्कूल में बेटी के बेहोश होने की  जानकारी मिलते ही छात्रा की मां और बहन अस्पताल पहुंचीं। परिजनों ने बताया कि शिखा को इससे पहले भी दो-तीन बार अचानक बेहोशी की शिकायत हो चुकी है। डॉक्टरों ने परिजनों को सलाह दी कि सिटी स्कैन कराकर न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाना जरूरी है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*