भेड़-बकरी चोरी करने वाले 2 चोर अरेस्ट, नौगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
कब्रिस्तान मोड़ नौगढ़ के पास से 2 चोर दबोचे गए
चोरी का बकरा हुआ बरामद
जानिए कैसे करते थे बकरों की चोरी
चंदौली जिले की नौगढ़ पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत कब्रिस्तान मोड़ नौगढ़ के पास से 2 अभियुक्तगणों को चोरी के बकरे के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मामले में बताया जा रहा है कि जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य द्वारा नौगढ़ थाने की गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में दिनांक 25 जनवरी को पैंथर कर्मचारी हेड कांस्टेबल तारकेश्वर सिंह व प्रभाकर सिंह के द्वारा क्षेत्र भ्रमण व चेंकिग के दौरान संदिग्ध वाहन को रोककर कब्रिस्तान मोड़ नौगढ़ से 2 व्यक्ति को मय मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया। बाइक नंबर MP04W 4396 हीरो होण्डा CD100SS पर वे चोरी के बकरे के साथ गिरफ्तार किये गये हैं।
इसके बाद इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 08/2024 धारा 379/411 भादवि में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।
पूछताछ में अभियुक्तगणों ने कहा कि वे लोग मोटरसाइकिल से घूमते रहते हैं। साथी ही इलाके में बकरी भेड़ चराने वाले चरवाहों से एक व्यक्ति बात करता है और जैसे ही दूसरी तरफ चरवाहा हांकने के लिए जाता है, तो तुरन्त बकरा भेड़ चुरा कर मोटरसाइकिल पर लादकर भाग जाते हैं और उसे ले जाकर अन्य जगहों बेच देते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण–
1. राजेन्द्र उर्फ बब्बू पुत्र जगरनाथ निवासी ग्राम रेटीकला थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष
आपराधिक इतिहास- 1.मुकदमा अपराध संख्या 08/2024 धारा 379/411 भादवि
2. रज्जब अली पुत्र चुन्नन अली निवासी ग्राम रामगढ़ थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष
आपराधिक इतिहास –
1.मुकदमा अपराध संख्या 08/2024 धारा 379/411 भादवि थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या 51/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पन्नूगज सोनभद्र
3. मुकदमा अपराध संख्या 66/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पन्नूगज सोनभद्र
4. मुकदमा अपराध संख्या 177/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पन्नूगज सोनभद्र
5. मुकदमा अपराध संख्या 14/2018धारा 8/20 एनडीपीएस थाना रामपुरबरकुनिया सोनभद्र
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अवधेश सिंह के साथ हेड कांस्टेबल तारकेश्वर सिंह व प्रभाकर सिंह शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*