जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ज्वेलरी की दुकान से लाखों के गहने गायब, बेहोश करके पार किया लॉकेट व गहने

जनपद चन्दौली के अलीनगर गांव निवासी विकास सोनी काफी दिनों से परिवार सहित नौगढ बाजार में रहकर आयुशी ज्वेलर्स एवं बर्तन भण्डार के नाम से दुकान खोल कर जीविकोपार्जन करता है।
 


2 महिलाओं ने दिन-दहाड़े उड़ाए लॉकेट

नौगढ़ पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल

सीसीटीवी कैमरों का फुटेज तलाशने का प्लान

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके की एक ज्वेलरी की दुकान में घुसकर 2 महिलाओं ने महिला दुकानदार ज्योति सोनी को नशीला पदार्थ सुंघाकर के 5 सोने की लॉकेट लगभग 1.5 लाख रुपए का चोरी करके फरार हो गयी हैं। कुछ समय बाद होश में आने पर सोने का लॉकेट चोरी होने की जानकारी पाकर के महिला दुकानदार सन्न हो गई। बाजार वासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आवश्यक जांच पड़ताल शुरू कर दिया।

जनपद चन्दौली के अलीनगर गांव निवासी विकास सोनी काफी दिनों से परिवार सहित नौगढ बाजार में रहकर आयुशी ज्वेलर्स एवं बर्तन भण्डार के नाम से दुकान खोल कर जीविकोपार्जन करता है। बुधवार को विकास सोनी दवा कराने के लिए वाराणसी गया था। दुकान पर उसकी पत्नी ज्योति सोनी बैठी थी। तभी करीब 3 बजे के आसपास 2 महिलाएं दुकान पर पहुंच कर के महिला दुकानदार से सोने का जेवर दिखाने को कहा।

बताया जा रहा है कि जेवर देखते देखते ठग महिलाओं ने रूमाल में रखा हुआ नशीला पदार्थ सुंघाकर के 5 सोने की लॉकेट लेकर के फरार हो गयीं। कुछ समय बाद होश में आने पर महिला दुकानदार ज्योति सोनी ने पड़ोसियों को आप बीती बताई। जिसके बाद सूचना नौगढ़ थाना पुलिस को दिए जाने पर पुलिस तत्काल जांच पड़ताल में जुट गई।

हालांकि मामले में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज से ठगी करने वाली महिलाओं की पहचान कराई जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*