अब खुलेगी पोल : किसने किया है ‘गबन’, प्रधानजी व सेक्रेटरी ने एक दूसरे पर आरोप
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खंड के गंगापुर प्रधान ने सेक्रेटरी पर मनमाने ढंग से धन आहरण करने और सेक्रेटरी ने ग्राम प्रधान पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। गांव के प्रधान फुलगेन्द्र खरवार ने गुरुवार को थाना नौगढ़ व सहायक विकास अधिकारी राकेश श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र देकर कहा सेक्रेटरी आशीष साहनी द्वारा ग्राम पंचायत निधि के खाते से छह लाख 28 हजार रुपए निकाल लिए हैं।
यही नहीं ग्राम पंचायत निधि के डोंगल को भी मनमाने ढंग से अपने पास रखकर धन की निकासी कर रहे हैं। शिकायत पत्र मिलने के बाद खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने सेक्रेटरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
वहीं, दूसरी ओर सेक्रेटरी आशीष साहनी ने आरोपों को गलत बताया है और कहा कि निकासी की गई धनराशि से विकास कार्य कराए जा रहे हैं और प्रधान की भूमिका को ही संदिग्ध करार दिया है।
सेक्रेटरी ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दे कर ग्राम प्रधान द्वारा जान से मारने, फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने की शिकायत की है। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा खुद डोंगल लगाया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*