जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में होने जा रहा है उपचुनाव, मृत प्रधान की विधवा ने घूंघट में किया नामांकन

निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने चन्दौली समाचार को बताया कि नामांकन वापसी के बाद दो प्रत्याशी मैदान में है। आगामी 6 सितंबर को को प्रधान पद को मतदान होगा।
 

6 सितंबर को अमृतपुर गांव में  होगा चुनाव

दो प्रत्याशी हैं आमने-सामने

मृत प्रधान की पत्नी ने किया नामांकन

पूर्व प्रधान से चुनाव में होगी टक्कर

चंदौली जिले में विकास खंड नौगढ़ के ग्राम पंचायत अमृतपुर के ग्राम प्रधान पद के उप चुनाव के लिए दो- दो सेट में जमा किए गए अपने नामांकन पत्र को दोनों प्रत्याशियों ने मंगलवार को वापस ले लिया है। अब चुनावी जंग में  दोनों आमने-सामने हैं। रिटर्निंग ऑफिसर मनोज त्रिपाठी ने कहा है कि  प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का आवंटन बृहस्पतिवार को किया जाएगा।


आपको बता दें कि निर्वाचित ग्राम प्रधान चंद्रशेखर यादव का निधन हो जाने के कारण अमृतपुर पंचायत में ग्राम प्रधान का पद रिक्त हो गया था उसी सीट के लिए उप चुनाव कराया जा रहा है। ‌

Gram Pradhan Election

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में प्रधान पद के लिए अमृतपुर गांव से आई विधवा सरस्वती काफिले के बीच दुर्गा मंदिर पोखरा से अपने महिला समर्थकों के साथ घूंघट में नामांकन पत्र दाखिल करने ब्लाक दफ्तर में पहुंची थी। ‌जबकि गांव के पूर्व प्रधान रहे रणजीत चौहान ने भी उसके बाद नामांकन पत्र दाखिल किया। दोनों प्रत्याशियों को समर्थकों ने माल्यार्पण कर उनका हौसला बढ़ाया और नारेबाजी की।


बताते चलें कि नाम वापसी की तिथि समाप्त हो जाने के बाद अब दो ही  प्रत्याशी चुनावी जंग में आमने-सामने हैं। इसमें दिवंगत प्रधान की पत्नी सरस्वती और पूर्व प्रधान रणजीत चौहान आमने-सामने हैं। निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने चन्दौली समाचार को बताया कि नामांकन वापसी के बाद दो प्रत्याशी मैदान में है। आगामी 6 सितंबर को को प्रधान पद को मतदान होगा। इसके लिए 5 सितंबर को पोलिंग पार्टियां गांव में प्रस्तावित दो बूथों के लिए रवाना हो जाएगी। 21 दिसंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*