नौगढ़ में पंचायत चुनाव लड़ने जा रहे प्रधान प्रत्याशी बना रहे हैं माहौल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पंचायत चुनाव लड़ने जा रहे ग्राम प्रधान और बीडीसी के प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने हेतु समर्थकों के साथ प्रचार करने में जुट चुके हैं। जगह-जगह चट्टी चौराहों पर बिना चुनाव चिन्ह का पोस्टर भी चिपकाया जा चुका है।
नौगढ़ क्षेत्र के बसौली गांव में प्रधान प्रतिनिधि रह चुके, अब खुद परधानी का चुनाव लड़ने जा रहे जय प्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने लगभग एक किलोमीटर तक बाइक रैली निकालकर अपनी शक्ति का अहसास कराया तो चुनाव लड़ने वालों का मूड आफ हो गया । बाइक रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
…. मत घबराना तेरे पीछे सारा जमाना, … जिंदाबाद-जिंदाबाद, जीतेगा भाई- जीतेगा..शेरु भइया जीतेगा जैसे नारों से गांव गली गूंजता रहा।
ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी जय प्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने समर्थकों के साथ बस्तियों में घूमकर अपने पक्ष में मतदान करने का अपील किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*