जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हमको खुश रखोगी तभी मिलेगा तुम्हें पेंशन और आवास, प्रधानपति की ऑडियो क्लिप लेकर पहुंची डीएम-एएसपी के पास

राजकुमारी नाम की महिला ने जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि प्रधान पति कभी रात आठ बजे, कभी नौ बजे और कभी-कभी आधी रात 12 बजे मोबाइल पर काल करता है।
 

जिलाधिकारी से बोली महिला- साहब प्रधान पति करता है रात में 12 बजे फोन

अपने बिस्तर में सोने के लिए करता है कॉल

रिठिया ग्राम पंचायत के मामले में अब होगी कार्रवाई

संपूर्ण समाधान दिवस में महिला रिकॉर्डिंग सुन शुरू हो गया एक्शन

चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के पंचायत रिठिया से शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां की एक महिला ने संपूर्ण समाधान दिवस में सोमवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसका पति दिव्यांग है और वह आवास, लाल कार्ड व पेंशन की पात्रता के लिए कई महीनों से प्रयास कर रही है। प्रधान पति बार-बार उसे रात में फोन करके अश्लील बातें करता है। महिला ने कहा कि प्रधान पति साफ तौर पर कहता है कि– “अगर मुझे खुश रखोगी तो मुख्यमंत्री आवास और पेंशन दिला दूंगा, वरना कुछ नहीं मिलेगा।”

Sampurna Samadhan Diwas

राजकुमारी नाम की महिला ने जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि प्रधान पति कभी रात आठ बजे, कभी नौ बजे और कभी-कभी आधी रात 12 बजे मोबाइल पर काल करता है। वह उसे बिस्तर पर बुलाने की बात कहता और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करता है।  दिव्यांग पति होने के कारण उसने पहले चुप्पी साधी, लेकिन अब उसने हिम्मत कर मामला उजागर किया।

Sampurna Samadhan Diwas

रिकॉर्डिंग लेकर पहुंची थी महिला ...

महिला संपूर्ण समाधान दिवस में न सिर्फ प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची, बल्कि प्रधान पति से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी अधिकारियों को सुनाई। महिला ने कहा कि आवास और पेंशन दिलाने के नाम पर प्रधान पति महीनों से दबाव बना रहा है। उसने कहा कि योजना का लाभ पाने के लिए उसे अपनी इज्जत दांव पर लगाने की शर्त रखी है।अधिकारियों ने मामले को बेहद गंभीर माना।

Sampurna Samadhan Diwas

 Sampurna Samadhan Diwas

डीएम ने  आरोप सिद्ध होने पर जेल भेजने को कहा 

जिलाधिकारी ने महिला की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद एएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा और आदेश दिया कि मुकदमा दर्ज कर आरोप सिद्ध होने पर प्रधान पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि गरीबों की योजनाओं का दुरुपयोग करने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*