गंगापुर वन चौकी में प्रधान मौलाना यादव ने किया पौधारोपण, रेंजर ने की सुरक्षा की अपील
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ में शासन द्वारा चलाए जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के चौथे दिन शनिवार को मझगाई रेंज के गंगापुर वन चौकी में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत गंगापुर के प्रधान मौलाना यादव एवं विशिष्ट अतिथि समाजवादी एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव त्रिवेणी खरवार के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
वन महोत्सव कार्यक्रम में अतिथियों ने आम, जामुन, आंवला, अमरूद सीता फल, पीपल, पाकड़ नीबू के अलावा शीशम, सागौन के भी पौधे लगाए गए। अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने कहा कि मानव जीवन का वृक्षों से गहरा लगाव रहा है। वृक्ष मनुष्य को जीवन देते हैं और वृक्ष ही मनुष्य के अंतिम संस्कार के समय भी काम आते हैं। पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में पेड़-पौधों की भूमिका अहम होती है।
वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने महोत्सव में आए संभ्रांत गांव के लोगों को पौधे लगाने के साथ ही उसकी सुरक्षा पर भी ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पौधों को लगाया जाए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रह सकें। इस मौके पर वनरक्षक सत्येंद्र वर्मा के अलावा अन्य वन कर्मी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*