नौगढ़ में ग्राम प्रधान संजय यादव ने स्कूलों में बांटा केला, बच्चे हुए प्रफुल्लित
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में सोमवार को परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बजरडीहा के ग्राम प्रधान संजय यादव के द्वारा फल वितरित किया गया। प्रधान के हाथों केला और सेब पाकर बच्चे बड़े खुश नजर आए।
विकास खंड नौगढ़ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय बजरडीहा में ग्राम प्रधान संजय यादव के द्वारा बच्चों को फल का वितरण किया गया।इसी तरह बजरडीहा ग्राम पंचायत के ही प्राथमिक विद्यालय पड़हवा में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार की मौजूदगी में ग्राम प्रधान संजय यादव ने बच्चों में फल बांटे।
इस मौके पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बजरडीहा के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय बजरडीहा के प्रधानाध्यापक रजामुराद भी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*