नौगढ़ में तेंदुआ गांव की साइकिल स्टोरी, दादी गिरी पोते को खबर तक न लगी
तेंदुआ गांव में साइकिल सवारी बनी अनोखी घटना
पोते को खबर तक न लगी दादी रास्ते में गिरीं
राहगीरों ने अचेत अवस्था में देख तुरंत दी सूचना
मझगांवा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार पहुँचे मौके पर
चंदौली जिले में नौगढ़ तहसील के तेंदुआ गांव में शुक्रवार को एक फिल्मी सीन जैसा मामला सामने आया। दादी को पोता साइकिल पर बैठाकर ले जा रहा था, तभी रास्ते में दादी नीचे गिर गई और पोता आराम से घर पहुंच गया। उसे भनक तक नहीं लगी कि दादी पीछे छूट गईं और घरवालों ने भी किसी को इसकी जानकारी नहीं दी।
राहगीरों ने जब देखा कि एक महिला सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ी है, तो उन्होंने तुरंत मझगांवा चौकी को खबर दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को उठाकर चौकी ले आए।
चौकी इंचार्ज का मानवीय चेहरा
पुलिस ने महिला को पानी पिलाया, आराम करने दिया और तुरंत उनकी पहचान कराने की कवायद शुरू की। फोटो लेकर सोशल मीडिया के जरिए खोजबीन की गई। कुछ देर बाद जब महिला को होश आया तो उसने बताया कि – “हमारा घर सोनवार है और बेटे का नाम रिंकू है।” इसके बाद पुलिस ने रिंकू को बुलवाया और दादी को सुरक्षित उसके हवाले कर दिया।
पुलिस की संवेदनशीलता पर ग्रामीणों का धन्यवाद
गांव वालों ने कहा कि पुलिस ने जिस संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ महिला की मदद की, वह काबिले तारीफ है। यदि पुलिस समय पर न पहुंचती तो महिला बड़ी मुसीबत में फँस सकती थीं। लोगों ने चौकी इंचार्ज और उनकी टीम का धन्यवाद दिया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






