नौगढ़ में वन विभाग ने चंद्रकांता गेस्ट हाउस की जमीन को कब्जे से कराया मुक्त
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर दिनेश सिंह के निर्देश पर वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। कार्यवाही के दौरान विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा कब्जा करने का प्रयास किया गया तो भारतीय वन अधिनियम के तहत वन अपराध का मामला दर्ज किया जाएगा।
वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान खान के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर चंद्रकांता गेस्ट हाउस के पास की खाली जमीन को कब्जा करके घेराबंदी किए जाने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लगाए गए तार बाड़ तथा खंभों को उखाड़ लिया और वाहन पर लादकर रेंज कार्यालय ले आए। वन विभाग की टीम ने चेतावनी दिया कि दोबारा कब्जा करने का प्रयास किया गया तो थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
कब्जा हटाओ अभियान के दौरान वन विभाग की टीम में वन दरोगा गुरुदेव सिंह यादव, वनरक्षक राजेंद्र प्रसाद वनरक्षक सचिन पांडे और बबुंदर के अलावा विभाग के वाचर मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*