दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ ने दिया चेतावनी वाला ज्ञापन, अब रेंज अफसरों की मनमानी नहीं चलेगी
जिलाध्यक्ष भोरिक यादव ने डीएफओ को दिया है पत्रक
नियमित वेतन देने और सभी रेंजों में वरिष्ठता सूची बनाने की मांग
अब रेंज अफसरों की मनमानी नहीं चलेगी
आपको बता दें कि काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर वाराणसी के अन्तर्गत विभिन्न रेंजों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को तीन -चार महीने तो कभी छः महीने में वेतन मिलता है, जिसे लेकर आए दिन धरना प्रदर्शन, नारेबाजी भी होता रहता है। अधिकारियों की मनमानी को लेकर कर्मचारियों में काफी असंतोष रहता है।
जिलाध्यक्ष ने पहली मुलाकात में ही डीएफओ से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वर्दी, बिल्ला देने के साथ ही हर महीने निर्धारित तिथि पर वेतन देने को भी कहा है। कहा है कि वन विभाग में कार्य करने वाले दैनिक कर्मचारियों को किसी भी हाल में न हटाया जाए। जब तक कर्मचारियों का विनियमितीकरण नहीं किया जा रहा है तब तक इनको सामान्य कार्य समान वेतन दिया जाए।
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकने तथा हर महीने वेतन दिए जाने की मांग के साथ ही कर्मचारी नेताओं ने तत्काल वरिष्ठता सूची बनाने हेतु अनुरोध किया है। अन्यथा की स्थिति में कर्मचारियों को आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा, इसे नोटिस समझा जाए।
ज्ञापन देने वालों में संगठन के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी खरवार, जिला संरक्षक रमाशंकर यादव, जिला उपाध्यक्ष द्वारिका मोदनवाल, मंत्री अफरोज खां समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*