जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम

मुख्य अतिथि एसडीएम आलोक कुमार ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है।
 

बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े  शिक्षक

एसडीएम ने बच्चों को दिए टिप्स

परिवार के लोगों को भी दी जानकारी

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में तीन से छह वर्ष के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें।

यह बात ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़ में शुक्रवार को आयोजित ‘हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव’ कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान एसडीएम आलोक कुमार ने  कही।

 मुख्य अतिथि एसडीएम आलोक कुमार ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है। उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। इससे पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिठीया की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने एसडीएम ने कक्षा दो के निपुण छात्र प्रियांशु विश्वकर्मा और उसके पिता लक्ष्मीकांत को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया।

naugarh

 बीईओ एसपी सहाय ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जाएगी।  अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी एवं घर की भूमिका से अवगत कराया जाएगा।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी अमित कुमार, मुख्य सेविका सरोज रानी, लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा, एआरपी लवकुश सिंह, श्रवण कुमार, जयप्रकाश यादव  समेत सभी मॉडल शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अभिभावक व अन्य लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*