जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जानिए..चकरघट्टा पुलिस ने बोलेरो पर क्यों चलाया पत्थर, चोट लगने पर हुआ बवाल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बैरगाढ़ चौराहे पर भूसे की गाड़ी को रोकने के लिए पुलिस ने पत्थर चला दिया और पिकअप के आगे चल रही बोलेरो में बैठी एक महिला का सर फट गया। जानकारी होने पर गांव के लोगों ने चक्का जाम करते हुए सड़क पर बैठकर पुलिस
जानिए..चकरघट्टा पुलिस ने बोलेरो पर क्यों चलाया पत्थर, चोट लगने पर हुआ बवाल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बैरगाढ़ चौराहे पर भूसे की गाड़ी को रोकने के लिए पुलिस ने पत्थर चला दिया और पिकअप के आगे चल रही बोलेरो में बैठी एक महिला का सर फट गया।

जानकारी होने पर गांव के लोगों ने चक्का जाम करते हुए सड़क पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। चक्का जाम होने की सूचना मिलने पर पहुंचे इस्पेक्टर राजेश सरोज ने गांव वालों को समझा -बुझाकर जाम को हटाया और लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रात के 2 बजे लगभग मुखबिर की सूचना पर चकरघट्टा पुलिस ने पशु तस्करों की गाड़ी को रोकने हेतु सड़क पर कांटा लगाया था उसी समय सोनभद्र की तरफ से आ रहे 2 भूसा लदे पिकअप वाहन को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक पंचर होने के बाद भी गाड़ी लेकर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोकने हेतु काटा फेंकने के साथ पत्थर भी चला दिया।

पत्थर का एक टुकड़ा रास्ते से जा रही बुलेरो पिकअप में बैठी महिला संगीता 35 वर्ष पत्नी जिलाजीत (सरईगाढ़) सोनभद्र के सर पर लगा और वह खून से लथपथ होते हुए चीखने चिल्लाने लगी।

सुबह गांव के लोग और भूसा व्यापारियों ने विरोध करते हुए चौराहे पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिया और पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए। सोनभद्र जिले के सरईगाड़ निवासी जिलाजीत अपने दामाद का अस्पताल से हाल-चाल लेकर बनारस से घर वापस आ रहे थे जिसे पुलिस वालों ने पत्थर मारकर रोका। पुलिस ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में ले जाकर इलाज भी कराया।

आक्रोशित भूसा व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस पशु तस्करों को पकड़ने के बजाय वसूली के लिए हम लोगों को रात दिन प्रताड़ित कर रही है। घंटों चक्का जाम के बाद मौके पहुंचे इंस्पेक्टर राजेश सरोज ने समझा-बुझाकर चक्का जाम हटवाया और आश्वस्त किया कि रात्रि गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*