जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देर से स्कूल आते हैं शिक्षक, देरी से आने पर अभिभावकों ने किया हंगामा

अभिभावकों का आरोप है कि सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार की बात तो करती है। मगर स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं है। नौनिहालों के भविष्य के साथ गुरुजी सरेआम खिलवाड़ कर रहे हैं।
 

प्राथमिक विद्यालय भैंसोड़ा में हो रहा है खेल

पारी बांधकर ड्यूटी करते हैं अध्यापक

कभी नहीं आते हैं पूरे शिक्षक

पोल खुली तो शुरू हो गया हंगामा

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के प्राथमिक विद्यालय भैंसोड़ा में सोमवार को विद्यालय का ताला सुबह 9 बजे तक न खुलने पर  अभिभावकों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। इसी बीच  विद्यालय पहुंचे प्रधानाध्यापक  अजीत कुमार से प्रधान प्रतिनिधि  सद्दाम से काफी देर तक  नोकझोंक होती रही। इस दौरान हेडमास्टर के द्वारा अनुपस्थित अध्यापकों को छुट्टी पर होना बताया जा रहा था। एबीएसए ने शिक्षकों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।  

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भैंसोड़ा में पंजीकृत छात्र संख्या 78 हैं। विद्यालय में  प्रधानाध्यापक अजीत कुमार के अलावा सर्वेशनंदन त्रिपाठी, दीपक और सुजीत व शिक्षामित्र कैलाश यादव सुभाष यादव व अर्जुन की तैनाती है। शासनादेश के तहत सुबह आठ बजे परिषदीय विद्यालय खोलने और दो बजे बंद करने के निर्देश हैं।

अभिभावकों का आरोप है कि सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार की बात तो करती है। मगर स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं है। नौनिहालों के भविष्य के साथ गुरुजी सरेआम खिलवाड़ कर रहे हैं। पारी बांधकर ड्यूटी करते हैं। स्कूल निर्धारित समय पर नहीं खुलता है और दोपहर में भी जल्दी बंद कर दिया जाता है। सोमवार को स्कूल का ताला सुबह 9 बजे तक बंद रहा तो प्रधान प्रतिनिधि सद्दाम के नेतृत्व में अभिभावक लामबंद होकर वहां पहुंच गए। बच्चे विद्यालय के बाहर खेलते मिले। सुबह 10 बजे हेडमास्टर अजीत कुमार से पूछताछ करने पर वह आग बबूला हो उठे।

अभिभावकों के विरोध करने पर  उनकी नोंक झोंक हो गई। इसके बाद स्कूल के बाहर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया।‌ विरोध प्रदर्शन करने वालों में जिलानी, नसीम, इनोज, मुमताज, असीम, रफीक, मिराज व इम्तियाज आदि हैं।

इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। शिक्षकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जबाब आने एवं जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी। -

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*