जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जानिए नौगढ़ में किस स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से बाल- बाल बचे प्रधान और हेडमास्टर

 

 चंदौली जिले के नौगढ़ में  मंगलवार की सुबह  प्राथमिक विद्यालय झुमरिया में जर्जर भवन के छत का प्लास्टर अचानक गिरने लगा, छत को देख रहे ग्राम  प्रधान और प्रधानाध्यापक  बाल-बाल बच गए। संयोग अच्छा था कि उस समय बच्चे प्रार्थना कर रहे थे। 


आपको बता दें कि जर्जर भवन की छत और बारजे से टूट कर गिर रहे प्लास्टर से बचाने हेतु  बच्चों को कक्षा के बाहर ही पढ़ाया गया। प्रधान प्रतिनिधि  एडवोकेट  जिलाजीत सिंह यादव ने गुरुवार से जर्जर भवन के कमरे में ताला लगाने व  प्रधानाध्यापक को दूसरे कमरे में पढ़ाने को कहा, वहीं इस मामले की जानकारी एबीएसए को भी मोबाइल पर दिया। एबीएसए अवधेश नारायण ने पूरे प्रकरण में प्रधानाध्यापक से रिपोर्ट तलब की है।

 विभागीय सर्वे में नौगढ़ इलाके के करीब  12 विद्यालयों के भवन जर्जर हो चुके हैं, लेकिन अब भी कई स्कूल के जर्जर भवनों  में कक्षाएं चलाई जा रही है। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे प्राथमिक विद्यालय झुमरिया के भवन की छत और बारजे को देखने के लिए ग्राम प्रधान अमदहां के प्रतिनिधि एडवोकेट जिलाजीत सिंह यादव पहुंचे थे। जानकारी होने पर प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर भी पहुंच गए, उसी दौरान जर्जर भवन के छत का एक हिस्से का प्लास्टर (मलबा) अचानक गिर गया। संयोग अच्छा रहा कि बच्चे उस समय प्रार्थना में शामिल होने गए थे। छत का प्लास्टर  गिरने की खबर से खलबली मच गई। बड़ी संख्या में अभिभावक मौके पर जुट गए।
 

क्या कहते हैं एबीएसए अवधेश नारायण सिंह

  प्रधानाध्यापक झुमरिया से स्कूल की स्थिति की पूरी रिपोर्ट तलब की है। स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

 क्या बोले प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट जिलाजीत सिंह यादव
 बच्चों के अभिभावकों के द्वारा शिकायत मिलने पर विद्यालय भवन की जर्जर  छत और बारजे को देखने के लिए गया था, लेकिन अचानक उसका प्लास्टर गिरने लगा। अधिकारियों को सूचित किया गया है। आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में 19 पैरामीटर के तहत कार्य कराया जाना है।

जिलाजीत सिंह यादव (एडवोकेट) 
प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत अमदहां

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*