राजकीय महाविद्यालय में हेल्थ कैंप, स्वास्थ्य को लेकर छात्राओं को किया जागरूक
चंदौली जिले के राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण के अंतर्गत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की महिला विंग एवं रोवर्स के रेंजर्स क्रू के तत्वाधान में शुक्रवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के डॉक्टरों की टीम ने छात्राओं का स्वास्थ्य का परीक्षण करने के बाद दवाएं दीं। मौसमी बीमारियों से बचने के नुस्खे दिए। साथ ही निशुल्क दवाएं भी वितरित किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के चिकित्सक डॉक्टर गंगा राम भारती, एचडी ऋषि कुमार, नीतू सिंह के द्वारा छात्राओं का हिमोग्लोबिन, वजन ऊंचाई रक्तचाप आदि का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद निशुल्क आयरन कैल्शियम फोलिक एसिड ओआरएस घोल इत्यादि दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया। चिकित्सकों के द्वारा मौसमी बुखार से बचने के लिए छात्राओं को स्वास्थ्य तथा पोषण संबंधी परामर्श भी दिया।
इस दौरान मेडिकल कैंप का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार ने किया। इस मौके पर मिशन शक्ति के प्रभारी अनुराग सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर समाजशास्त्र डॉ रवि प्रकाश, रोवर्स प्रभारी डॉक्टर तेज प्रकाश, असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान डॉ रमेश चंद्र, असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र पूजा यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी डॉक्टर शीतला प्रसाद सिंह के अलावा महाविद्यालय के कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*