जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विश्व वानिकी दिवस 2024 पर स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों का हुआ मुफ्त इलाज

डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव के निर्देश पर वन विभाग द्वारा नरकटी गांव में आयोजित संयुक्त वन प्रबंधन समिति के मध्यसे स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में चिकित्सकों ने सैकड़ो लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दवाइयां बांटी।
 

नौगढ़ में रेंजर मकसूद और पीके सिंह की पहल

वन और वन्य जीवों की रक्षा का दिलाया संकल्प

प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू ने किया वृक्षारोपण

बांटे गए फलदार पौधे
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर वाराणसी की ओर से मझगांई रेंज में बृहस्पतिवार को विश्व वानिकी दिवस के तहत  कंम्पोजिट विद्यालय पर गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र सरहसताल पर ब्लॉक प्रमुख  प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू के द्वारा पौधारोपण के बाद गांव के लोगों को फलदार पौधों का वितरण किया गया।

आपको बता दें कि डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव के निर्देश पर वन विभाग द्वारा नरकटी गांव में आयोजित संयुक्त वन प्रबंधन समिति के मध्यसे स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में चिकित्सकों ने सैकड़ो लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दवाइयां बांटी। गोष्ठी में वन्य जीवों के महत्व के बारे जानकारी देने के साथ वन और वन्य जीवों के संरक्षण पर जोर दिया गया। गांव की महिला और पुरुषों ने वनों के संरक्षण और सुरक्षा का संकल्प लिया।

Health Camp

विकास खंड नौगढ़ के कंम्पोजिट माध्यमिक विद्यालय मझगाई पर वन क्षेत्राधिकारी पीके सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वन्य जीवों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने वनाग्नि से होने वाली क्षति के बारे में बताते हुए इससे बचाव के लिए बरते जाने वाली सावधानी को विस्तार से बताया। पंचायत सचिवालय  नरकटी पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर की अध्यक्षता गांव की महिला प्रधान किरन यादव ने किया।

Health Camp

वन क्षेत्राधिकारी जयमोंहनी मकसूद हुसैन ने कहा कि हर साल 21 मार्च को मनाए जाने वाले विश्व वानिकी दिवस को इस साल सप्ताह भर मनाया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर वनों के महत्व, स्वास्थ्य शिविर तथा पर्यावरण और जैव विविधता की ओर आम नागरिकों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में वनदरोगा ओंकार नाथ शुक्ला ने वनाग्नि सुरक्षा पर  विचार रखे। गोष्ठी में प्रधान संघ अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, शिक्षक संकुल ओमप्रकाश जायसवाल, वन दरोगा राजकुमार, शिवपाल चौहान, बीरबल यादव, आदित्य सिंह निर्भय सिंह, चंद्रशेखर यादव समेत काफी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*