अमदहा गांव में हेल्थ मेला, 450 मरीजों को दी गयी निःशुल्क दवाएं
मानसिक रोगियों के लिए कैंप
इलाके में मिले 25 मानसिक रोगी
उप जिलाधिकारी ने लोगों को दी सलाह
चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खंड के अमदहां पीएचसी में मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर और मेले का आयोजन किया गया। इसमें 450 मरीज पहुंचे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें 25 मरीज मानसिक रोगी पाए गए। सभी रोगियों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श और इलाज के लिए दवा दी गई।
मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम आलोक कुमार के साथ प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू ने फीता काटकर किया। एसडीएम ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरुकता जरूरी है। लोगों को मानसिक रोगियों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। दवा के साथ उनका नियमित ध्यान रखने की जरूरत है। यदि लोग संवेदनशील होकर मानसिक रोगी का सही समय से उपचार कराएं तो, वह पूरी तरह से स्वस्थ हो सकते हैं।
मनोचिकित्सक नितिन कुमार ने मिर्गी के लक्षण, कारण एवं उपचार के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि इसके मुख्य लक्षण हाथ पैर में झटके आना, बेहोशी के दौरे आना, मुँह से झाग निकलना, जुबान जकड़ना हैं। समय पर इलाज होने पर मरीज स्वस्थ्य हो सकता है।
मानसिक रोग विशेषज्ञ अवधेश सिंह ने बताया की मिर्गी आने पर लोगों को हवा आने दें, आराम से दाहिने करवट में लेटा दें। आग और पानी के पास ऐसे रोगियों को न जाने दें।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अमित सिंह, एबीएसए नागेंद्र सरोज, भाजपा अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि, प्रधान प्रतिनिधि जिलाजीत सिंह (एडवोकेट) चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल, अमदहां प्रभारी डॉ एम एस एजाजुद्दीन, डॉ गंगाराम भारती, फार्मासिस्ट अनिल सिंह, काउंसलर अनिल कुमार, स्टाफ नर्स अलका समेत अन्य स्टॉप मौजूद था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*