नौगढ़ में बिजली गिरी, धर्मशिला पैर हुआ सुन्न, बिहारी झुलसा
नौगढ़। बारिश के बीच गरज चमक के साथ बिजली गिरने से नौगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में महिला और पुरुष झुलस गए। झुलसी हुई महिला का दोनों पैर सुन्न हो गया। 108 एम्बुलेंस से लादकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया। इलाज कर रहे चिकित्सक शशि भूषण सिंह ने बताया कि धर्मशिला का दोनों पैर सुन्न हो गया है। हालत में सुधार न होने पर जिला हॉस्पिटल रेफर किया जाएगा। नौगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सेमरिया गांव निवासीनी 21 वर्षीया धरमशिला पत्नी विमल कुमार घर पर बैठी थी। तभी बिजली की चपेट में आ गई। इसी गांव का बिहारी (49 ) पुत्र विश्वनाथ घर के बाहर लगी मड़ई में सोया हुआ था, तड़के सुबह बिजली कड़की तो तरंगों ने उसे जकड़ लिया। बिहारी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर आए तो देखा तो बेहोश पड़ा हुआ था। दोनो को सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*