जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में मूसलाधार बारिश से तबाही: दुकानों में घुसा पानी, लाखों का सामान बर्बाद

दुकानदारों ने चंदौली समाचार को ने बताया कि देर रात तक मूसलाधार बारिश होती रही, लेकिन घरों में सोए लोग इसे आम बरसात समझते रहे। सुबह जब बाजार का रुख किया तो नजारा पूरी तरह बदल चुका था।
 

रातभर की बारिश ने उजाड़ा बाजार

सुबह दुकान खोलते ही दिखा खौफनाक मंजर

दो से तीन फीट पानी में डूबा किराने का सामान

प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप

चंदौली जिले के नौगढ़ कस्बे में रात भर हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों की नींद उड़ा दी। सुबह जब दुकानदार दुकानें खोलने पहुंचे तो अंदर का मंजर देखकर सन्न रह गए। पानी दुकानों में घुस चुका था और हजारों रुपए का सामान उसमें तैर रहा था। हालात यह थे कि लोग अपने ही सामान को बचाने में लाचार दिखा

नौगढ़ कस्बे की प्रमुख बाजार में कई दुकानों के अंदर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। किराने और घरेलू सामान की दुकानों में रखा आटा, चीनी, तेल, बिस्कुट, नमकीन, दाल और पैकेट वाले प्रॉडक्ट पानी में डूबकर खराब हो गए। दुकानदार सुरेश केशरी बताते हैं कि रातभर सोते समय उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि सुबह इतनी बड़ी तबाही उनका इंतजार कर रही है। कई जगह दुकानदार अपने हाथों से गीले आटे और भीगे पैकेट उठाकर बाहर फेंकते दिखाई दिए।

Heavy Rain

रातभर सोते रहे लोग, सुबह टूटा कहर

दुकानदारों ने चंदौली समाचार को ने बताया कि देर रात तक मूसलाधार बारिश होती रही, लेकिन घरों में सोए लोग इसे आम बरसात समझते रहे। सुबह जब बाजार का रुख किया तो नजारा पूरी तरह बदल चुका था। दुकानों के अंदर घुसा पानी और उसमें तैरते सामान देखकर दुकानदारों के हाथ-पांव फूल गए। कई दुकानदारों ने अपने परिवार के साथ मिलकर पानी निकालने और सामान बचाने की कोशिश की। कई घंटे की मशक्कत के बाद भी नुकसान को रोका नहीं जा सका।

Heavy Rain

व्यापारियों और ग्रामीणों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ‌कई दुकानदारों ने कहा कि यह समस्या हर साल सामने आती है, लेकिन प्रशासन सिर्फ़ आश्वासन देता है और ठोस कदम नहीं उठाता। लोगों का कहना है कि   जल निकासी की ठोस व्यवस्था होती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। फिलहाल लोग अपने स्तर पर दुकानों और गलियों से पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारी नुकसान ने उनकी कमर तोड़ दी है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*