जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में रात में गिरी आसमानी बिजली, आंखों के सामने जल गया आशियाना

गनीमत यह रही कि बिजली गिरने के दौरान घर में कोई नहीं था। मकान में आग लगने के बाद गरीब वनवासी का परिवार बेघर हो गया है।
 

दानौगढ़ा बस्ती में रात की घटना

जलते आशियाने को देखकर रोने लगे पति-पत्नी

वनवासी परिवार की प्रधान ने करायी मदद

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में बिजली गिरने से अपनी आंखों के सामने जल रहे आशियाने को देख  पति पत्नी रोने लगे। प्रधान प्रतिनिधि अशोक यादव ने घटना की सूचना मिलने के बाद  मंगलवार को सुबह वनवासी परिवार को राशन के साथ तथा  आवश्यक सुविधाएं कराया है।

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जरहर पंचायत के दानौगढ़ा बस्ती में सोमवार की रात हवा के बाद हुई बारिश में तेज गड़गड़ाहट के साथ आसमानी बिजली गिरने से वनवासी अकली देवी का कच्चा खपरैल का मकान धू-धू कर जलने लगा। तेज आवाज के साथ गिरी बिजली से ग्रामीण सहम गए और उसी समय तेज लपटों के साथ लगी आग से बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि बिजली गिरने के दौरान घर में कोई नहीं था। मकान में आग लगने के बाद गरीब वनवासी का परिवार बेघर हो गया है। वनवासी परिवार रामजनम को पड़ोसियों ने अपने घर में शरण दी है।

House Burnt After

बताया जा रहा है कि बिजली गिरने के बाद घर में इतनी भीषण आग भड़क उठी कि घर में रखा चारपाई, बिस्तर, राशन, कपड़े व बर्तन समेत आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाते का पासबुक और अन्य जरूरी सामान भी जलकर राख हो गया। पीड़ित वनवासी परिवार गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। घटना की सूचना मिलने पर प्रधान ने मंगलवार को पीड़ित वनवासी परिवार को कुछ कपड़े, राशन और जरूरी वस्तुएं मुहैया कराई हैं।

प्रधान प्रतिनिधि अशोक यादव ने पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन से राहत प्रदान करने की मांग की है। एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि हल्का लेखपाल नीरज सिंह को नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*