नौगढ़ में झोलाछाप डॉक्टर ने बीवी पर बरसाए डंडे, मारकर तोड़ दिया हाथ

पिपराही गांव में बीवी पर बरसे शराबी डॉक्टर के डंडे
दर्द से तड़पती रही महिला
मारने के बाद आरोपी हो गया फरार
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर ने पति होने की सारी हदें पार कर दीं। शराब के नशे में धुत्त इस नकली डॉक्टर ने अपनी पत्नी को बेहरमी से डंडे से पीट दिया, जिससे उसका हाथ टूट गया। इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

आपको बता दें कि पिपराही गांव में झोलाछाप डॉक्टर के नाम से मशहूर रामनारायण शराब का आदी है। गुरुवार की शाम जब वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा, तो किसी बात पर पत्नी रीता देवी से झगड़ा करने लगा। गुस्से में पागल राम नारायण ने चूल्हे में रखा जलता हुआ डंडा उठाया और रीता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। रीता दर्द से चीखती रही, लेकिन वह नहीं रुका। खुद को बचाने के लिए रीता ने हाथ आगे किया, जिससे उसकी हड्डी टूट गई और वह जमीन पर गिर गई।

चीखों से गूंज उठा गांव, फरार हुआ वहशी पति
रीता की चीख-पुकार सुनकर गांववाले दौड़े चले आए। लेकिन इससे पहले कि कोई उसे पकड़ता, राम नारायण वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने तुरंत रीता के मायके वालों को खबर दी, जिसके बाद उसकी मां रजवंती देवी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पहुंची तो, डॉक्टर भाग चुका था
घटना के बाद 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक राम नारायण फरार हो चुका था। घायल रीता को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उसके बाएं हाथ की हड्डी पूरी तरह से टूट चुकी है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कब होगी गिरफ्तारी? पुलिस पर उठे सवाल
थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है, लेकिन पीड़िता के परिजनों से तहरीर मांगी गई है। सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस को इस वहशी दरिंदे को पकड़ने के लिए कागजों का इंतजार करना चाहिए? गांववालों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है, राम नारायण पहले भी शराब पीकर मारपीट करता था, लेकिन अब उसने हद पार कर दी। क्या कानून ऐसे दरिंदों पर समय रहते शिकंजा कसेगा, या फिर कोई और महिला इसी तरह घरेलू हिंसा का शिकार होगी?
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*