जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में एक पति बन गया मिसाल, बच गई सुशीला की जान

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव की सुशीला देवी (उम्र 35) रोज की तरह अपने मवेशियों के लिए सुबह खेत में घास काट रही थीं। तभी एक जहरीले सांप ने अचानक डस लिया।
 

मुरारी यादव ने बुलाई एंबुलेंस और सीधा लेकर पहुंचा अस्पताल
पति ने नहीं मानी गांव वालों की बात

गांव वाले कहते रह गए ओझा को बुलाओ

काम आयी पति की बुद्धिमानी

चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के तेंदुआ गांव में गुरुवार को एक महिला को घास काटते वक्त सांप ने डस लिया। गांव के कुछ लोग जब ओझा-पैगंबर के पीछे भागे, तब महिला का पति मुरारी यादव समझदारी दिखाते हुए सीधे 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस बुलाया और पत्नी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों की मानें तो अगर 10 मिनट की देरी और होती तो महिला की जान चली गई होती।

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव की सुशीला देवी (उम्र 35) रोज की तरह अपने मवेशियों के लिए सुबह खेत में घास काट रही थीं। तभी एक जहरीले सांप ने अचानक डस लिया। कुछ ही मिनट में वह बेहोश होकर गिर पड़ीं, मुंह से झाग निकलने लगा। काफी देर तक घर न लौटने पर पति मुरारी खोजते हुए खेत पहुंचे, जहां पत्नी अचेत पड़ी थी।

 अगर ओझा के चक्कर में पड़ता तो पत्नी की चली गई होती जान

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई थी। कुछ लोग ओझा के घर भागे, तो कुछ झाड़-फूंक की जिद पर अड़े थे। लेकिन मुरारी यादव ने सभी की बात काटते हुए एंबुलेंस को कॉल किया और सुशीला को सीधे नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉ. नागेंद्र पटेल ने उन्हें तत्काल एंटी स्नेक वेनम की 4 डोज दीं, फिर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।चिकित्सकों का कहना है कि मुरारी ने अपने सूझबूझ और त्वरित निर्णय से सुशीला की जान बचा ली।‌अब महिला की हालत स्थिर है और जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

ध्यान में रखने वाली प्रमुख बातें__

 सांप के डंसने पर पहली 30 मिनट होती है सबसे क्रिटिकल

झाड़-फूंक में देरी जानलेवा हो सकती है

हर सरकारी अस्पताल में एंटी स्नेक वेनम फ्री में उपलब्ध

108 एंबुलेंस सेवा फ्री और तुरंत उपलब्ध‌ 

गांव की सोच बदलने से खत्म hoga अंधविश्वास
इस घटना से मिले सबक के बाद लोगों को यह लगने लगा है कि अगर गांव वालों की सोच धीरे-धीरे बदलने लगे तो सांप काटने से होने वाली मौत का सिलसिला रुक सकता है, क्योंकि सांप काटने के बाद उपचार से पहले लोग झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं, लेकिन आज जिस तरह से पति ने अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए गांव वालों की झाड़ फूंक वाली तकनीक को दरकिनार कर दिया इससे एक बड़ा संदेश दिया जा सकता है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*