जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के जमसोती बंधी में मिली थी लाश, वाराणसी के रहने वाले हरिराम के रुप में हुई पहचान

 

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के ग्राम पंचायत लौवारी कला के जमसोती बंधी में मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई। मृतक कैंट थाना क्षेत्र वाराणसी के लक्ष्मीपुरा, घौसाबाद का रहने वाला था। शिनाख्त में जुटी पुलिस शव का फोटो खिंचवाकर आसपास के थाना क्षेत्रों में पोस्टर चिपकाया था। मृतक का छोटा भाई सीताराम पटेल ने जब उल्लेखित पुलिस के मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया तो पुलिस को शिनाख्त की उम्मीद बंधी।

 वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के घौसाबाद (लक्ष्मीपुरा) से आए सीताराम पटेल ने शव देखने के बाद आधार कार्ड दिखाते हुए  उसकी शिनाख्त अपने बड़े भाई हरिराम पटेल के रूप में किया है।  उसने बताया कि बड़े भाई कुछ दिनों से अचानक घर से  लापता हो गए थे। खोजबीन के बाद पता ना चलने पर केंट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 


आपको बता दें कि बीते  5 जुलाई को नौगढ़ थाना क्षेत्र के जमसोती बंधी में एक युवक का शव बरामद हुआ था। ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव की तहरीर पर चौकी इंचार्ज चंद्र प्रभा रामनयन यादव ने  पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। 


डॉक्टरों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से पेट व फेफड़ों में पानी भरना पाया गया है। पुलिस अब इसकी जांच में जुटी है कि आखिर वह नौगढ़ थाना क्षेत्र में कैसे पहुंचा और बंधी में कैसे डूबा या  मौत को क्यों गले लगाया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*