हिम्मत हो तो हम अफसरो को गिरफ्तार करके दिखाएं, ऐसे भड़के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में वनकर्मियों के उत्पीड़न एवं वेतन बोनस के लंबित भुगतान तथा विनियमितीकरण समेत अन्य कई मांगों को लेकर दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ चंदौली के कर्मचारियों ने वन विभाग के कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया।
नेताओं ने 26 नवंबर तक मांगे पूरी न होने पर 30 नवंबर से नौगढ़, जयमोहनी और मझगांई रेंज के कार्यालयों पर अनिश्चितकालीन धरना देने और आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दिया। दोपहर में नौगढ़ थाने के समक्ष प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे एसडीएम अतुल गुप्ता और वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान को दैनिक वेतन भोगी के तरफ से ज्ञापन सौंपा गया और अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। मंगलवार को सुबह 11 बजे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियाें का हुजूम वन विभाग के नौगढ़ ,जयमोहनी और मझगांई रेंज के कार्यालयों पर पहुंचकर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। महासंघ के संरक्षक त्रिवेणी खरवार ने कहा कि अधिकारियों के इशारे पर वन विभाग के रेंजर फर्जी मुकदमे दर्ज करके उत्पीड़न कर रहा है जिसे अब कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लोग अपने हक के लिए आंदोलन करते हैं तो उन्हें दबाने के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और निष्कासन की कार्यवाही हो रही है। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा कि वन विभाग के अफसरों में हिम्मत है तो वह हम लोगों को गिरफ्तार करके दिखाएं।
दैनिक वेतन भोगी संघ के जिला संरक्षक रमाशंकर यादव ने आरोप लगाया कि कुछ भू माफियाओं के इशारे पर निर्दोष दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का उत्पीड़न किया जा रहा है और उन्हें अतिक्रमणकारी बनाकर मुकदमा दर्ज किया गया है। चेतावनी दिया कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन होगा। उप जिलाधिकारी ने दैनिक वेतन भोगी कर्मियों पर कार्रवाई की निष्पक्ष जांच कराने और भुगतान समेत अन्य मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। धरने का नेतृत्व वन कर्मचारी महासंघ के संरक्षक त्रिवेणी खरवार एवं जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने किया!
इस मौके पर जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव,राम रतन चौहान, द्वारिका प्रसाद, शिव कुमार विश्वकर्मा, कमलेश यादव, जय श्री, रफीक, मस्तराम, राम सागर प्रसाद, सुरेश यादव, कामता यादव, संतलाल, मुन्नीलाल, रामखेलावन, ओम प्रकाश, सुभाष, रामाधार आदि कर्मचारी नेता मौजूद रहे!
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*