आबकारी विभाग की मौन स्वीकृति से नौगढ़ में बन व बिक रही है अवैध कच्ची शराब
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग के अधिकारियों की कृपा से गांव-गांव मौत का जाम छलक रहा है। आबादी के बीच कई गांवों में अवैध कच्ची शराब बनाकर धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। कच्ची शराब का सेवन करके लोग उत्पात भी करते हैं। ऐसा भी नहीं है कि पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन इसका खामियाजा गांव के लोगों और घर की महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है।
अगर नक्सल प्रभावित नौगढ़ क्षेत्र में अभियान चलाकर आबकारी विभाग के द्वारा प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की गई तो आने वाले दिनों में यहां भी बाराबंकी जैसी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
तहसील क्षेत्र के अमृतपुर, बिंद्राबन ,कर्माबाध, देवरी कला, मगरही, बैरगाढ़, पिपराही , तेदुआ, मझगाई, मझगावां , डुमरिया, रिठीया, डुमरिया, बाघी, मलेवर, अमदहां जमसोती, लौवारी खुर्द, सहित ऐसे दर्जनों गांव हैं जहां शाम होने के साथ ही कच्ची शराब की बिक्री का धंधा धड़ल्ले से शुरू हो जाता है।
पीने- पिलाने से लेकर खरीद-फरोख्त एवं बनाने का खेल पूरी रात चलता है। ऐसा नहीं है कि पुलिस व आबकारी विभाग को इसकी भनक नहीं है, इन लोगों की आपसी सांठगांठ होती है और इसके चलते पुलिस और आबकारी विभाग शराब बनाने वालों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करता। बल्कि कुछ स्थानों पर छापेमारी करके अपनी जिम्मेदारियों का कोरम पूरा करता है।
भाजपा के जिला प्रतिनिधि देवेंद्र साहनी ने जिलाधिकारी चंदौली का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तहसील नौगढ़ में चल रहे कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने का अनुरोध किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*