कोरोना पॉजिटिव मिलने की वजह से जयमोहनी हुआ हॉटस्पॉट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के जयमोहनी गांव में एक लड़की की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने से गांव को हॉटस्पॉट करते हुए सैनिटाइज करते हुए बैरिकेडिंग करके सील किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अवधेश पटेल व पुलिस विभाग की टीम भी उपस्थित रही।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जयमोहनी गांव के 200 लोगों की सैंपलिंग किया गया था, जिसमें एक लड़की का रिपोर्ट पॉज़ीटिव आई है। इसके बाद गांव में पंचायती राज विभाग की टीम व स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा पुलिस विभाग मौके पर पहुंचकर लड़की को भगवारे अस्पताल भेजकर आइसोलेट कराया गया।
वहीं पूरे गांव को एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र के द्वारा सैनिटाइज कराया गया और मौके पर मझगांवा चौकी इंचार्ज भैरव नाथ यादव ने पहुंच कर पीडब्ल्यूडी की टीम के साथ उस एरिया को बैरीकेडिंग करके सील करा दिया।
इस दौरान एडीओ पंचायत प्रेमचंद, विभाग की टीम, पीडब्ल्यूडी ठेकेदार सत्यनारायण यादव, सुरेश कुमार, ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश दुबे उर्फ पप्पू दुबे, सफाई कर्मी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*