जनचौपाल में SDM ने 2 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, BDO अमित कुमार रहे मौजूद

हरियाबांध गांव में जनचौपाल का आयोजन
कार्यक्रम के नाम पर केवल खानापूर्ति
कई कर्मचारी व अधिकारी रहे नदारद
चंदौली जिले के नौगढ़ चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय देवरी कला और हरियाबांध गांव में जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल भी लगाए गए।

हरियाबांध गांव में कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी (एसडीएम) आलोक कुमार ने दो नवजात शिशुओं के अन्नप्राशन संस्कार और दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर किया। वहीं देवरी कला में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अमित कुमार ने एक नवजात शिशु का अन्नप्राशन और एक गर्भवती महिला की गोद भराई की रस्म निभाई।

जनचौपाल के दौरान एसडीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा।
एसडीएम आलोक कुमार ने कहा कि “चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास को गति देना है। इसके माध्यम से शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। यह चौपाल ग्रामीणों के लिए अपनी बात प्रशासन तक सीधे पहुँचाने का एक सशक्त मंच है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*