जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

JCB से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई, कोई रोकने टोकने वाला नहीं

पंचायत सचिव आशीष  साहनी का कहना है इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। प्रधान के पुत्र द्वारा बताया गया कि समुदायिक भवन में 10-15 ट्राली मिट्टी की आवश्यकता थी उसने अमृत सरोवर से जेसीबी से खुदाई कर मिट्टी निकलवाया है।
 

नौगढ़ में विशेषरपुर गांव का  मामला, सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने पर एसडीएम ने बैठा दी जांच, दो दिन में अधिकारी जांच करके देंगे रिपोर्ट 

 

चन्दौली जिले में विकासखंड नौगढ़ के विशेषरपुर गांव में अमृत सरोवर की खुदाई का कार्य जेसीबी द्वारा कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अमृत सरोवर में जेसीबी से खुदाई का कार्य मस्टररोल निकाले बिना ही कराया जा रहा था। सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने पर एसडीएम ने संज्ञान लेकर बृहस्पतिवार को  तीन अधिकारियों की टीम बनाकर जांच बैठा दी है।

JCB in Amrit sarovar


आपको बता दें कि  ग्राम पंचायत विशेषरपुर के ग्राम प्रधान के पति और उनके पुत्र पर आरोप है कि श्रमिकों का हक मारने के लिए नया तरीका इजाद कर बिना मस्टरोल निकाले जेसीबी से अमृत सरोवर की खुदाई करवा दी। अगर यह काम श्रमिकों से करवाया जाता तो बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार मिल सकता था। नियमानुसार मनरेगा के कार्य केवल श्रमिकों से ही करवाए जा सकते हैं ।अगर कोई मशीनरी या जेसीबी का उपयोग कर श्रमिकों को रोजगार से वंचित करता है तो उस पर कार्यवाही की जाती है।

JCB in Amrit sarovar

 पंचायत विशेषरपुर में बुधवार की रात वित्तीय वर्ष 2021-22 में चयनित डॉ भीमराव अंबेडकर अमृत सरोवर में जेसीबी से खुदाई का कार्य कराया जा रहा था। जबकि इस सरोवर में सीढ़ियां पहले से बनी हुई हैं। यहां मजदूर नदारद थे और जेसीबी सरकार की योजना की धज्जियां उड़ा रही थी। इस बाबत पूछे जाने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि राज्य वित्त और 14 वां वित्त योजना से सामुदायिक भवन को भूमि समतल करने के लिए  मिट्टी की जरूरत थी तो उसने, जेसीबी से मिट्टी निकालने का कार्य किया है।

JCB in Amrit sarovar

 पंचायत सचिव आशीष  साहनी का कहना है इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। प्रधान के पुत्र द्वारा बताया गया कि समुदायिक भवन में 10-15 ट्राली मिट्टी की आवश्यकता थी उसने अमृत सरोवर से जेसीबी से खुदाई कर मिट्टी निकलवाया है।
 

एसडीएम नौगढ़ आलोक कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया में जेसीबी से तालाब खुदाई का फोटो वायरल होने पर तीन अधिकारियों की टीम बना दी गई है। जिसमें तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मौके की  जांच कर दो दिन में रिपोर्ट देंगे। जेसी रिपोर्ट आएगी उसी के हिसाब से आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

 हालांकि पूरे मामले में नवगढ़ से खंड विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद अलग तरीके की दलील देते नजर आ रहे हैं। BDO साहब ने कहा कि  अमृत सरोवर में पिछले  वित्तीय वर्ष में काम हुआ था। इस सत्र में काम कराने के लिए टीएस  के लिए पत्रावली भेजी गई है। जेसीबी से मिट्टी खुदाई का आरोप सही निकला तो मुकदमा दर्ज कराएंगे। साथी साथ ग्राम प्रधान और अन्य दोषी कर्मचारियों पर भी सख्त से सख्त कार्यवाही होगी।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*