बहू ने सास और जेठानी को पिटवाया, सिर पर पटक दिया पत्थर, जानिए क्या था विवाद की जड़
बाघी गांव में हुयी मारपीट की घटना
सास ने बहू को दिया था गेहूं सुखाने का आदेश
नाराज बहू ने मायके वालों को बुलाकर करवा दी पाई
मारकुंडी से आए थे बहू के मायके वाले
चंदौली जिले के नौगढ़ में एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है, जिसमें एक सास को गेहूं साफ करके धूप में सुखाने के लिए बहू को आदेश देना मंहगा पड़ गया। आरोप है कि आपसी कलह में बहू ने अपने मायके से लोगों को बुलाकर अपने सास, जेठानी और रिश्तेदारी में आई उसकी बहन की पिटाई करा दी। हमले में सास और जेठानी का सर फट गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी निवासी पांचू यादव ने बताया कि मंगलवार को उनकी छोटी बहू घर में सो रही थी। पत्नी और बड़ी बहू ने घर में रखे गेहूं को उसे सुखाने लिए कहा तो वह आग बबूला हो गई और गेहूं को ले जाकर घर के बाहर फेंक दिया। विवाद को लेकर घर वालों ने थाने में शिकायत भी किया लेकिन, पुलिस ने विवाद को हल कराना जरूरी नहीं समझा।
इसके बाद बुधवार की सुबह-सुबह फिर इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना तेज बढ़ा कि बहू कंचन ने अपने मायके मारकुंडी (सोनभद्र) फोन कर मां, बहन और परिजनों को बुला लिया। फिर सभी ने मिलकर घर में रखे लाठी से मेरी पत्नी और बड़ी बहू पर हमला बोल दिया।
जानकारी में बताया जा रहा है कि बहू कंचन ने अपनी सास फूला देवी (52 साल) का सिर फोड़ कर लहूलुहान कर दिया। झगड़े में पत्थरबाजी में जेठानी फूल कुमारी (38 साल) और उसकी बहन रानी (28 साल) का भी सर फट गया। ससुर ने आरोप लगाया कि उसकी बहू और उसके घर वालों ने सास और बड़ी बहू के ऊपर पत्थर से वार किया था। इससे दोनों का सर फट गया और खून बहने लगा।
इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। आरोपी छोटी बहू और उसकी मां, बहन को घर वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*