जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नकली डॉक्टरों के खिलाफ सीएम पोर्टल पर दर्ज होने लगी शिकायत, आप भी करें 1076 पर कॉल

नौगढ़ तहसील में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरवाडीह कस्बे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बिना किसी मेडिकल डिग्री के डॉक्टर बने राकेश पाल का हॉस्पिटल सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज होते ही प्रशासन के निशाने पर आ गया।
 

एसडीएम नौगढ़ ने नकली डॉक्टर का हॉस्पिटल कराया सील

चकरघटृटा थाना क्षेत्र में नकली डॉक्टरों की भरमार

कई का धड़ल्ले से चल रहा है कारोबार

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरवाडीह कस्बे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बिना किसी मेडिकल डिग्री के डॉक्टर बने राकेश पाल का हॉस्पिटल सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज होते ही प्रशासन के निशाने पर आ गया। बुधवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर अस्पताल को सील कर दिया।

शिकायत सीएम पोर्टल तक पहुंची और गड़बड़ी का हुआ भंडाफोड़ 

चकरघटृटा थाना क्षेत्र के बरवाडीह और आसपास के इलाकों में नकली डॉक्टरों का खेल लंबे समय से चल रहा था, लेकिन इस बार किसी जागरूक नागरिक ने मामला सीएम पोर्टल पर दर्ज कराया, जिससे प्रशासन हरकतमें आया हरकत में आया। शिकायत मिलते ही एसडीएम ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को जांच का जिम्मा सौंपा। 

 एआरओ जय प्रकाश बुधवार को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हॉस्पिटल की जांच शुरू की। जब संचालक राकेश पाल से अस्पताल का पंजीकरण और डॉक्टर होने के प्रमाण मांगे गए, तो वह घबरा गया। कोई दस्तावेज उपलब्ध न करा पाने पर प्रशासन ने तुरंत अस्पताल को सील कर दिया और वहां मौजूद सभी चिकित्सा उपकरणों पर ताले लगा दिए।

इलाज या खिलवाड़?

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवधेश पटेल के अनुसार, अस्पताल पूरी तरह से अवैध तरीके से चल रहा था, जिससे मरीजों की जान से सीधा खिलवाड़ हो रहा था। अब संचालक को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में पंजीकरण दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। अगर वह ऐसा करने में असफल रहता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

jholachhaap Doctors Complai

सबक या सतर्कता?

इस घटना ने दिखा दिया कि फर्जी डॉक्टरों का धंधा अब ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगा। अगर आपके इलाके में भी कोई बिना डिग्री के अस्पताल चला रहा है, तो सीएम पोर्टल पर या 1076 पर शिकायत करें। प्रशासन अब पूरी तरह मुस्तैद है, और ऐसी किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*