बांस हटाते समय जहरीले सांप ने डंसा, देवखत गांव के जितेंद्र का चल रहा है इलाज
देवखत गांव निवासी जितेंद्र का सांप ने डंसा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती
चल रहा है इंजेक्शन देकर इलाज
चंदौली जिले की तहसील नौगढ़ में लकड़ी और पुराने बांस को हटाते समय एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। युवक की चीख पुकार सुनकर घर वालों ने ने आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवखत गांव निवासी जितेंद्र (30) वर्ष शुक्रवार को सायंकाल अपने घर की साफ सफाई कर रहा था। घर में रखे पुराने बांस बल्ली एवं लकड़ी को हटा रहा था। इस बीच लकड़ी के नीचे बैठे हुए जहरीले सांप ने उसे डस लिया और वह वहीं पर चीख़ते- चिल्लाते हुए अचेत होकर गिर गया। उसके मुंह से झाग निकलने लगा।
घर वालों ने आनन- फानन में 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक अजीत सिंह ने उसका प्राथमिक उपचार किया और एंटी स्नेक वेनम का डोज दिया। चिकित्सकों के अनुसार हालत में सुधार है। फिलहाल जान का कोई खतरा नहीं है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*