जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में भारी बारिश से गिरा कमला यादव का कच्चा मकान, बाल-बाल बचा परिवार

 


चंदौली जिले में नौगढ़ थाना क्षेत्र के रिठीया गांव में रात हुई तेज बरसात के चलते एक कच्चा मकान गिर गया। घरेलू सामान दब गया।  मकान मालिक कमला यादव पुत्र दुलारे ने बताया कि रात करीब एक बजे बारिश तेज हो गई और अचानक कच्चे मकान की मिट्टी से बनी दीवार गिरकर छत भी नीचे आ गिरी। अब उसके पास कच्चे मकान के अलावा रहने के लिए और कोई घर नहीं है। 


आपको बता दें कि जब हादसा हुआ तो कमला यादव अपनी पत्नी लक्ष्मीना और बच्चों के साथ सटे दीवाल के बगल के कमरे में सोया हुआ था। मकान की एक ही दीवार गिरी, जिससे छत उसी तरफ झुक गई। गनीमत रही कि परिवार दूसरी तरफ था। जिससे उनका परिवार हादसे में बच गया।


 भुक्तभोगी कमला यादव ने चंदौली समाचार को बताया कि वन विभाग में मजदूरी करके परिवार पाल रहे हैं। प्रशासन उन्हें सरकारी मदद मुहैया करवाकर छत दिलवाए। 

Kamala Yadav kutcha house fell


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालचंद ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर  पीड़ित परिवार कै मदद की जाएगी। उल्लेखनीय है कि नौगढ़ ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में आज भी कई गरीब परिवार कच्चे मकानों में रह रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण बरसात के दिनों में ऐसे हादसे होते रहते हैं।


इस सम्बन्ध में तहसीलदार लालता प्रसाद ने बताया कि मुआवजा राशि उपलब्ध कराने हेतु क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ हल्ला लेखपालों को बारिश से गिरे कच्चे मकानों की सूची बनाने को कहा गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*