समाजिक संस्था के कार्यक्रम में CO साहब ने बांटे कम्बल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में समाजिक संस्था “पहल“द्वारा बुद्धवार को हिनौतघाट गांव में गरम कम्बल व ऊनी कपड़े के साथ-साथ बच्चों के लिए ड्रेस और टाफी-बिस्कुट इत्यादि का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीओ नक्सल जगत राम कन्नौजिया ने वृद्ध निशक्त असहाय निशक्त लोगों में गरम कंबल ऊनी वस्त्रों का वितरण करके अपने उद्बोधन में कहा कि इस कड़ाके की सर्द गलन व शीतलहर में गरीबों के बीच जाकर के सहयोग पहुंचाने के लिए मिले अवसर से काफी सकून की अनुभूति हुयी है। जिसके लिए संस्था का आभार प्रकट करते हैं और उस कार्य की काफी सराहना व प्रशंसा करते हैं।
उन्होने गांव वासियों से अपील किया कि अपने पाल्यों को शिक्षार्जन अवश्य ही कराएं। गरीबी अभिशाप नहीं है। शिक्षा के अभाव में इंसान अपने अधिकारों व कर्तब्यों का समुचित अनुपालन नहीं कर पाता है। अशिक्षा का ही परिणाम रहा है कि यहां के कुछ लोग दूसरों के बहकावे में आकर के राष्ट्र व समाज विरोधी कार्यों में संलिप्तत हो गए, जिससे 20 नवंबर 2004 को यहां पर बहुत बड़ी हृदय विदारक घटना घटित हो गयी थी।
समाज सेवा से जुड़े लोगों से आह्वान किया कि गरीब निशक्त जनों की सेवा करने के लिए हाथ आगे बढाया जाय। जनपद के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में गरीबी है।
संस्था के सचिव दानिश परवेज ने बताया कि संस्था का उद्देश्य है कि निराश्रित असहाय लोगों को सेवा लाभ दिया जाता रहे। जिसके लिए समय समय पर मिनी महानगर मुगलसराय चन्दौली की मलिन बस्तियों व पर्वतीय क्षेत्र नौगढ़ के गांवों में कार्यक्रम का आयोजन करके आवश्यक सामानों का निःशुल्क वितरण किया जाता है। यह सब गरीबों, निराश्रितों व असहायों की दुआओं का ही प्रतिफल रहा है कि हम लोग कुछ अच्छी पहल कर पा रहे हैं।
इस मौके पर पुलिस चौकी इंचार्ज चंद्रप्रभा देवेन्द्र कुमार साहू, राकेश, तौसिफ जावेद, चमन लाल, दीपेंद्र कुमार, पुर्व ज़िला पंचायत सदस्य अब्बास अली, वकील शेख मंसूरी, डॉ जकरीया अंसारी, रीपुवन सहित गांववासी मौजूद रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*