नौगढ़ में हरि कथा ज्ञान यज्ञ का समापन, भंडारे में गरीबों को बांटे गए कंबल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के ग्राम पंचायत मरवटियाँ (बोदलपूर) में महाराज प्रदीपानंद के सानिध्य में पिछले 9 दिनों से चल रहा हरि कथा का समापन मंगलवार को हो गया। कथा वाचिका साध्वी रानी पांडे ने कहा कि मनुष्य को अहंकार छोड़कर निर्बल लोगों की सहायता करनी चाहिए। (कलयुग) तरन उपाय न कोहुँ, रामभजन रामायण न दोहु,, चौपाई के जरिए।
साध्वी रानी पांडे ने कहा कि कलयुग में प्रभु श्री राम का नाम स्मरण करें क्योंकि इसके अलावा मुक्ती पाने का कोई उपाय नहीं है। जीवन को प्रकाशमान बनाए रखना है तो हमें हरि का नाम लेना होगा जो तेल और बाती की तरह जीवन को निरंतर प्रकाशमान और सुखमय बनाए रखेंगे। कथा के पश्चात अनेक श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। 50 गरीबों में संभ्रांत लोगों के द्वारा कंबल का वितरण किया गया।
कथा में आचार्य योगेश तिवारी के अलावा आर्गन पर मोनू मिश्रा, ढोलक वादक गोविंद, पैड पर गगन, पूर्व ग्राम प्रधान नरसिंह यादव, चंद्रशेखर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव,संतोष पांडे, शिवमंदिर यादव, सुजीत कुमार, विनोद कुमार यादव, मुन्नीलाल, जोगिन्दर, रितेश, अनीता,चंद्रिका, जगनारायण रफ्फुदिन, सत्यवान, संजय राजेश,चंद्राईत, नीलम, खुश्बू, काजल , शान्ती, राधिका देवी किरण, सिमित्री, दिनेश, गिरजा, सुमन, सेवानन्द,बिहारी केशरी, गोबिन्द , गन्नर,बिलियम यादव, राजेंद्र पांडे, इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*