जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बोलेरो ने मारी टक्कर, कानूनगो का पैर हुआ फैक्चर, चेनमैन गंभीर रूप घायल ​​​​​​​

चंदौली जिले के नौगढ़ -चकिया मार्ग पर बृहस्पतिवार को सुबह बाइक से नौगढ़ आ रहे कानूनगो और पीछे बैठे चेनमैन को विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी।
 

चंदौली जिले के नौगढ़ -चकिया मार्ग पर बृहस्पतिवार को सुबह बाइक से नौगढ़ आ रहे कानूनगो और पीछे बैठे चेनमैन को विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद उन्हें स्टेट बैंक के गार्ड द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पर इलाज के लिए लाया गया, बाद में चिकित्सकों जिला अस्पताल भेज दिया।


आपको बता दें कि तहसील नौगढ़ में कार्यरत कानूनगो अमरेश पांडेय ने बृहस्पतिवार को  सुबह बाइक से अपने साथ चेनमैन अजय श्रीवास्तव के साथ नौगढ़ आ रहे थे। चंद्रप्रभा से आगे बढ़े तो गोड़टुटवा मोड़ पर अचानक विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने धक्का मार दिया और इसके बाद चालक तेजी दिखाते हुए फरार हो गया।‌ हादसे में कानूनगो का दाहिना पैर बुरी तरह से कुचल गया है जबकि चेनमैन के गड्ढे में गिरने से हांथ, पैर में गंभीर चोटें आई है। अस्पताल में डॉ सुनील सिंह ने  इलाज के बाद जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

Kanoongo injured


आधे घंटे तक सड़क पर रहे अचेत, स्टेट बैंक के गार्ड ने पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद रास्ता सुनसान होने के कारण आधे घंटे तक कानूनगो अचेत गिरे पड़े रहे, कुछ देर बाद भारतीय स्टेट बैंक के गार्ड सत्येंद्र सिंह बबुरी से नौगढ़ ड्यूटी जा रहे थे, दोनों को लहूलुहान गिरा पड़ा  देखा तो अपनी गाड़ी को रोकने के बाद दोनों को बैठाकर सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*