नौगढ़ में भी निजीकरण के विरोध में होगा कार्य बहिष्कार, विद्युत विभाग के कर्मचारियों का ऐलान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में भी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विद्युत विभाग कर्मचारी की तरह निजीकरण के मामले को लेकर धरने पर बैंठेंगे। विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी एवं कर्मचारियों का कहना है, कि वर्तमान समय मे विद्युत के सार्वजनिक क्षेत्र में रहने के कई लाभ हैं। इसके साथ साथ ये मांगें हैं….
1.वर्तमान समय में विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत का मूल्य ₹6 की दर से तथा ग्रामीण शहरी विद्युत का मूल्य देना होता है जबकि निजीकरण हो जाने पर विद्युत का मूल्य कम से कम ₹10 प्रति यूनिट की दर से देना होगा।
2. विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान समय में कृषि उपभोक्ता को 10 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है जबकि निजीकरण हो जाने पर कृषि उपभोक्ता से लाभ की स्थिति में ही विद्युत आपूर्ति होगी।
3. कर्मचारियों का कहना है कि 24 घंटे में शहरी क्षेत्र एवं 48 घंटे में ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त परिवर्तको को बदलने की प्रक्रिया है जबकि निजीकरण हो जाने पर लाभ के दृष्टिकोण से क्षतिग्रस्त परिवर्तक बदले जाएंगे।
यह जानकारी विद्युत विभाग के जेई नौगढ़ प्रमोद राम के द्वारा प्राप्त हुई है और उनका कहना है कि हम सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कल सुबह 10:00 बजे से अपने-अपने पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*