खरवार महासभा ने पूर्व विधायक स्व. घमड़ी खरवार की पुण्यतिथि मनाने का किया निश्चय
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में खरवार महासभा की बैठक कार्यालय पर हुई। जिसमें 2 जनवरी को सोनभद्र के पूर्व विधायक रहे स्व. हरी प्रसाद उर्फ घमड़ी खरवार कि 15 वें परिनिर्वाण दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। जिला मुख्यालय सोनभद्र पर कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा करने के साथ सफलता की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष राजनाथ खरवार ने कहा कि पूर्व विधायक स्व. हरिप्रसाद के परिनिर्वाण दिवस पर सोनभद्र के मुख्यालय पर संकल्प दिवस के रूप में मनाने हेतु तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए। जिससे प्रोग्राम पूर्णत: सफल हो सके।
न्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए पूर्व विधायक के द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए परिनिर्वाण दिवस में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने हेतु अनुरोध किया।
इस दौरान बैठक में स्वागत खरवार, सर्वजीत खरवार, महादेव खरवार, राजेश खरवार, राजकुमार खरवार, बालाजी खरवार, पिंटू खरवार समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*