नौगढ़ में बधाई के नाम पर किन्नर घरों में कर रहे बवाल, जबरन वसूल रहे मनमाने पैसे
21000 की मांगते हैं बधाई
नहीं देने पर उतारने लगते हैं कपड़े
सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत
कौन लगाएगा इनकी जबरन वसूली पर रोक
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में किन्नरों के द्वारा घर में घुसकर लूटपाट और बधाई देने के नाम पर गांव के लोगों से की जा रही जबरन वसूली करने की शिकायत मुख्यमंत्री के सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है कि गांव के लोग बेटे के जन्म, शादी होने की खुशी में किन्नरों को अपनी ओर से खुशी-खुशी खुशी पैसे देते हैं लेकिन वह अधिक की मांग करते हैं और जबरन वसूली कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बहुत से गरीब परिवार अपनी हैसियत के हिसाब से किन्नरों को पैसे देते हैं लेकिन, उनकी ओर से अधिक की जबरन मांग करना और अड़ जाना सही नहीं है। कस्बा नौगढ़ में होली से अब तक हुई तीन घटनाओं में किन्नर घर पर बधाई मांगने पहुंचे और इक्कीस -इक्कीस हजार रुपए की मांग करने लगे। आरोप है कि परिवार के लोगों ने इतने पैसे ना होने की बात कही तो किन्नर भड़क गए और सड़क पर ही कपड़े उतारने लगे और भला बुरा कहते हुए घर में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे। कुछ देर बाद पुलिस के पहुंचने पर ₹5000 लेने के बाद घर से बाहर हुए।
मनबढ़ किन्नरों के विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर इलाके की पुलिस और थानेदार हांफ रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री के सीएम पोर्टल पर दर्ज हुई शिकायत में कहा गया है कि किन्नरों के बधाई की राशि तय की जानी चाहिए ताकि बधाई के नाम पर लोगों को अपमानित नहीं होना पड़े। इनके द्वारा की जा रही जबरन वसूली पर रोक लगाने के साथ-साथ उनकी राशि निर्धारित करने की मांग की गई है।
एसडीएम आलोक कुमार ने चंदौली समाचार से कहा कि बधाई मांगना किन्नरों का हक है, लेकिन वह जबरन वसूली नहीं कर सकते। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर थाना प्रभारी नौगढ़ को ग्रामीणों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए ताकि इस समस्या का निपटारा हो सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*