जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ महोत्सव 2022 में पतंगबाजी और रस्साकशी, क्रिकेट में तहसील ने मारी बाजी

तहसील नौगढ़ में भेड़ा फार्म ग्राउंड पर बुधवार को नौगढ़ महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि  एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने आसमान में गुब्बारा छोड़कर किया।
 

नौगढ़ महोत्सव 2022 में पतंगबाजी और रस्साकशी

कि्केट में तहसील ने मारी बाजी


चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में भेड़ा फार्म ग्राउंड पर बुधवार को नौगढ़ महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि  एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने आसमान में गुब्बारा छोड़कर किया।


 एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने कहा कि जिले का पिछड़ा तहसील नौगढ़ में संसाधन का काफी अभाव है लेकिन प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस इन्हें अवसर दिए जाने की आवश्यकता है। कहा कि  नौगढ़ महोत्सव की शुरुआत इलाके के नवयुवकों को प्रोत्साहित और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए किया गया है। 

Kite flying and tug of war ,,


नौगढ़ महोत्सव में राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ की छात्राओं ने जागरूकता गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ तथा भ्रूण हत्या रोकने का संदेश दिया। महोत्सव में बच्चों ने जहां पतंगबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया, वही लोकगीत कलाकारों मुन्ना यादव, भोला भंडारी, दशरथ चौहान, सोनी कुमारी समेत अन्य कलाकारों  ने अपने गीतों से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


 क्रिकेट प्रतियोगिता तहसील व बार एसोसिएशन नौगढ के बीच खेला गया, जिसमें तहसील नौगढ़  विजई रहा। बसौली और बाघी के बीच खेले गए क्रिकेट  प्रतियोगिता में बाघी के खिलाड़ियों ने जीत हासिल किया। रस्साकशी प्रतियोगिता ब्लॉक नौगढ़ और बाघी के बीच हुआ। जिसमें बाघी के खिलाड़ियों ने जीत हासिल किया। 


नौगढ़ महोत्सव के समापन समारोह में  मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने विजई प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र  दिया और माला पहनाकर सम्मानित किया। उपस्थित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को भी उन्होंने अंगवस्त्रम और माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। 

Kite flying and tug of war ,,
नौगढ़ महोत्सव में प्रमुख रूप से सीओ नक्सल ऑपरेशन शेषमणि पाठक, तहसीलदार सुरेश चंद्र, प्रधानाचार्य आलोक यादव, असिसटेंट प्रोफेसर अनुराग सिंह, प्रमुख समाज सेवी जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव, वन क्षेत्राधिकारी जयमोंहनी मकसूद हुसैन, बीइओ अवधेश नारायण सिंह, पशु चिकित्साधिकारी राकेश गौतम, बार एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद कुमार, एडवोकेट विजय बहादुर सिंह, एडवोकेट जिला अजीत सिंह यादव, थाना प्रभारी नौगढ़ राजेश सरोज, दीनदयाल पांडे, चौकी प्रभारी रामनयन यादव, चौकी प्रभारी और वाटर अलख नारायण  एडीओ पंचायत प्रेमचंद के अलावा सम्मानित नागरिक मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*