देखिए वीडियो : चकरघट्टा पुलिस बिहार में जाकर कैसे की कुर्की करवाई
चंदौली पुलिस का एक्शन
चंदौली पुलिस ने की फरार अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
बिहार में जाकर दिखायी हनक
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में चकरघट्टा पुलिस ने बृहस्पतिवार को फरार अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए उनकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार में पुलिस ने ढोल नगाड़ों और लाउडस्पीकर के साथ फरार अपराधी के घर जाकर उनकी संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि विजय चौहान निर्धारित तिथि पर अदालत में हाजिर नहीं हुआ तो उसके चल संपत्ति को कुर्क कर दिया जाएगा।
ढोल नगाड़ों के साथ लाउडस्पीकर पर चेतावनी का अनोखा अंदाज
चकरघट्टा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने कैमूर जिले के फरार अभियुक्त विजय चौहान के घर पर मुनादी कराते हुए इश्तिहार चिपकाया। स्थानीय लोगों को अपराधियों के कृत्यों और उसके खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी गई। टीम ने विजय चौहान के परिजनों और स्थानीय जनता को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि अभियुक्त 30 दिनों के भीतर न्यायालय में हाजिर नहीं होता है, तो उसकी चल संपत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा।
थाना चकरघट्टा के थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने चंदौली समाचार को बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत तीन महीने से फरार चल रहे अभियुक्त विजय चौहान के घर पहुंचकर विशेष न्यायालय के आदेश का पालन किया गया। घर और सार्वजनिक स्थानों पर इश्तिहार चस्पा कर मुनादी कराई गई।
इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रत्नेश पांडेय, कांस्टेबल बसंत यादव, शैलेंद्र यादव, और अभिषेक यादव ने भी भाग लिया। पुलिस के द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक करने की रणनीति के तहत की गई, ताकि वे अपराधियों पर दबाव बना सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*