जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दहशत फैलाने की कोशिश: दिवाली पर नौगढ़ में कौन चिपका रहा है लाल सलाम का पोस्टर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ में एक बार फिर जंगल के अंदर पोस्टर चिपकाए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यह कौन कहे (लाल सलाम लिखें ) कि यह पोस्टर चस्पा कर वन विभाग को धमकाने तथा क्षेत्र के युवाओं को आंदोलन के लिए उकसाया जा रहा है। इसे लेकर काफी चर्चा है। सवाल
 
दहशत फैलाने की कोशिश: दिवाली पर नौगढ़ में कौन चिपका रहा है लाल सलाम का पोस्टर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ में एक बार फिर जंगल के अंदर पोस्टर चिपकाए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यह कौन कहे (लाल सलाम लिखें ) कि यह पोस्टर चस्पा कर वन विभाग को धमकाने तथा क्षेत्र के युवाओं को आंदोलन के लिए उकसाया जा रहा है। इसे लेकर काफी चर्चा है। सवाल यह उठता है कि सीआरपीएफ और पुलिस के द्वारा हर दिन कांबिंग होने के बाद भी कौन शरारती तत्व लाल सलाम से संबंधित पोस्टर जंगलों में चिपकाने का कार्य कर रहा है।

कर्मनाशा पुल के पास स्थापित चकरघट्टा थाने की सीमा बोर्ड पर चस्पा करने के अलावा वन विभाग की औषधि नर्सरी के समीप नक्सलियों के नाम लाल सलाम के नाम की धमकी भरा पोस्टर चिपकाया गया है। सफेद पन्ने पर लाल कलर से लिखा हुए पोस्टर पर वन विभाग के विरुद्ध एकजुट होने को कहा गया है।

दहशत फैलाने की कोशिश: दिवाली पर नौगढ़ में कौन चिपका रहा है लाल सलाम का पोस्टर

पहले पोस्टर में वन विभाग द्वारा गरीब जनता का जमीन कब्जा के खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करने जबकि दूसरे पोस्टर में वन विभाग को मार भगाओ तथा जंगल में जनता का अधिकार कायम करो का नारा लिखा हुआ है। सबसे नीचे भाकपा माओवादी (लाल सलाम) का नारा भी लगाया गया है।

शुक्रवार की सुबह चकरघट्टा थाने की सीमा समाप्त बोर्ड और लोक निर्माण विभाग के किलोमीटर 20 के पिलर पर नौगढ़ से जाने वाली धन कुंवारी केसार मार्ग पर बिजली के खंभा सहित जंगल में कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाया गया तो इसे लेकर क्षेत्र में चर्चा आग की तरह फैल गई है।

बता दें कि वन विभाग के द्वारा इधर चार-पांच माह में जंगल कब्जा करने वाले लोगों को जेल भेजा गया है और अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। वही दिवाली त्योहार के अवसर पर जंगल में इस पोस्टर के चस्पा किये जाने से पुलिस को सकते में डाल दिया है।

इस मामले में सीओ नक्सल नीरज सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों की करतूत हो सकती है।
इस संबंध में नक्सल अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्व हैं जो वन विभाग के खिलाफ पोस्टर बाजी कर रहे हैं लेकिन यदि ऐसी बात है तो खुफिया एजेंसी द्वारा इसकी जांच कराकर संबंधित अराजक तत्वों की पहचान की जाएगी।

दहशत फैलाने की कोशिश: दिवाली पर नौगढ़ में कौन चिपका रहा है लाल सलाम का पोस्टर

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि वन विभाग की कार्यवाही के बाद कुछ लोगों द्वारा कुछ शरारती तत्वों द्वारा यह कार्य किया जा रहा है लेकिन भाकपा माले और लाल सलाम का नाम जो दिया गया है इसकी गहनता से जांच कर ऐसे शरारती लोगों को जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए पुलिस व सीआरपीएफ चौकन्ना होकर कार्य कर रही है जल्द ही शरारती तत्वों खोज कर ली जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*